एक तो प्याज की महंगाई से देश बेहाल है, लोगों की थाली से प्याज लगभग गायब है. लेकिन संसद में महंगाई को लेकर भी मजाक बन जाता है. जब प्याज के मुद्दे पर सरकार से विपक्ष ने सवाल किया तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह इतना लहसुन, प्याज नहीं खाती हैं. वह इस तरह के परिवार से आती हैं जहां ज्यादा प्याज-लहुसन का मतलब नहीं है. हद तो तब हो गई जब वित्त मंत्री के पीछे से किसी सांसद ने बोला कि प्याज खान से कैंसर हो जाता है. महाराष्ट्र के बारामती से NCP सांसद सुप्रिया सुले के सवालों का जवाब देने के लिए वित्त मंत्री खड़ी हुई थीं. उसी दौरान कुछ सदस्यों ने सवाल किया कि क्या आप प्याज खाती हैं.