उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में रविवार को दिनदहाड़े एक हिंदी दैनिक के पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं घटना को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश जो उत्तम प्रदेश कहलाया जाना चाहिए था, आज हत्या प्रदेश कहलाया जा रहा है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि 'अब आप इस व्यवस्था को क्या कहेंगे जहां हर दिन गोली चलाकर सरेआम हत्याओं का दौर जारी है. अपराधों को रोकने की जिम्मेदारी वाले लोग लीपापोती में जुटे हैं और यूपी तो अपराधयुक्त है ही!'