BJP के कार्यकारी अध्यक्ष बने नड्डा, दिसंबर तक रहेंगे शाह

Updated : Jun 17, 2019 20:42
|
Editorji News Desk
भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बना दिए गए हैं. यानि साफ है कि अमित शाह के बाद पार्टी की बागडोर अब जेपी नड्डा के हाथों में रहने वाली है. खबर है कि अमित शाह दिसंबर तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे और उनके हटने के बाद नड्डा पार्टी अध्यक्ष बन जाएंगे. सोमवार शाम BJP मुख्यालय में हुई पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है. बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे.
अमितशाहकार्यकारीअध्यक्षराजनाथसिंहकार्यकारी अध्यक्षभाजपाबैठकजेपीनड्डापीएम मोदीजेपी नड्डाबीजेपीपीएमनरेंद्रमोदीअमित शाह

Recommended For You