बिजली पर नड्डा ने सुनाया बचपन का किस्सा- पहले होता था, आई..आई, गई..गई

Updated : Oct 26, 2020 19:13
|
Editorji News Desk

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में बिजली सप्लाई को लेकर अपने बचपन का एक किस्सा लोगों से शेयर किया. सोमवार को नड्डा ने औरंगाबाद की एक रैली में लोगों को बताया कि वो बिहार से ही पढ़े हैं. और बचपन में जब अगर दो घंटे भी बिजली आ जाती थी तो हम लोग बोलते थे आई...आई...आई...और जब तक आई...आई...बोलते थे तब तक गई...गई...गई... हो जाता था. नड्डा ने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली तो हम सोच भी नहीं सकते थे. एनडीए के 15 साल के शासन का बखान करते हुए नड्डा बोले कि बिहार में 15 साल पहले जब कोई चुनावी सभा करता था तो जाति, धर्म की बात होती थी, समाज को बांटने की बात होती थी. लेकिन चुनाव में आज हमारे उम्मीदवार विकास की बात करते हैं.

Recommended For You