कठुआ केस के फैसले पर जस्टिस ने लिखीं ग़ालिब की पंक्तियां

Updated : Jun 11, 2019 10:02
|
Editorji News Desk
कठुआ गैंगरेप के फैसले की शुरुआत में सोमवार को न्यायाधीश तेजविंदर सिंह ने मिर्जा गालिब की गजल की इमोशनल पंक्तियां लिखी, न्यायधीश ने लिखा ''पिन्हा था दाम-इ-सख्त क़रीब आशियां के, उड़ने न पाए थे कि गिरफ्तार हम हुए, इसका मतलब है कि शिकारियों ने इतना कड़ा जाल बिछा रखा था कि उड़ने से पहले ही पकड़ लिया गया. उन्होनें कहा कि कठुआ कांड के तथ्यों पर यह पंक्ति पूरी तरह से फिट होती है. जस्टिस तेजविंदर ने कहा कि बच्ची से सामूहिक बलात्कार और हत्या से ऐसा लगता है जैसे समाज में जंगल का कानून है.
रेपगैंगरेपकठुआरेपन्यायाधीशमिर्ज़ाग़ालिबसामूहिक बलात्कारकठुआ

Recommended For You