कांग्रेस के कटाक्ष पर मोदी का तंज़... जिसे जमानत मिली वो एंजॉय करे

Updated : Jun 25, 2019 20:32
|
Editorji News Desk
लोकसभा में प्रधानमंत्री ने सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस 'भ्रष्ट पार्टी' है तो सोनिया और राहुल जेल में क्यों नहीं हैं. इसपर भी मोदी ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोकतंत्र है और किसे जेल में डालना है या नहीं इसका फैसला यहां अदालतें करती हैं. उन्होंने कहा कि, हम कानून से चलने वाले लोग हैं और किसी को जमानत मिलती है तो इंजॉय करे, बदले की भावना से काम नहीं होना चाहिए, लेकिन करप्शन के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
पीएमनरेंद्रमोदीलोकसभासोनियागांधीकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीभ्रष्टाचार का आरोपअधीर रंजन चौधरीकांग्रेसजमानतकरप्शन का आरोप

Recommended For You