Updated : Apr 17, 2019 16:39
|
Editorji News Desk
कहानी: फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के अलग होने से पहले की है। लाहौर के पास स्थित हुसैनाबाद पर ज्यादातर लोग मुस्लिम हैं। हालांकि यहां रहने वाला चौधरी परिवार हुसैनाबाद का सबसो शक्तिशाली परिवार है। इस परिवार में बलराज चौधरी(संजय दत्त) और उनका बेटा(आदित्य रॉय कपूर) और पत्नी सत्या(सोनाक्षी सिन्हा) हैं। देव की जिंदगी में अचानक तब बदलाव आता है जब उसकी शादी रूप(आलिया भट्ट) से हो जाती है। शादी के बाद रूप संगीत सीखना चाहती है जिसके लिए वो बहार बेगम (माधुरी दीक्षित) के यहां संगीत सीखने जाती हैं। लेकिन फिर यहां रूप की मुलाकात होती है जफर(वरुण धवन) से। जिसके बाद रूप और जफर को प्यार हो जाता है। उसके बाद एक बड़ा ट्विस्ट आता है।