मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने कहा कि BJP को साफ लग रहा है कि इस चुनाव के क्या परिणाम आने वाले हैं. उसे 10 नवंबर का इतना डर लग रहा है कि वे फिर से बाजार में चल पड़े हैं कि जो मिल जाए उसे खरीद लो. कमलानाथ ने दावा किया कि उन्हें कई विधायकों के फोन आए हैं कि BJP उनको फोन कर रही है और ऑफर दे रही है.
बता दें कि दामोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. लोधी के इस्तीफे से एमपी विधानसभा का गणित एक बार फिर बदल गया है.