मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में मंत्री कमलेश्वर पटेल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मंत्री एक बुजुर्ग महिला को धक्के देकर कमरे से बाहर भगाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल रीवा जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी एक महिला शिकायत लेकर पहुंची. लेकिन मंत्री ने महिला की शिकायत सुनने की बजाए उसे बाहर भगा दिया. खुद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ये वीडियो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. गरीबों के ये आंसू इन्हें ले डूबेंगे.