IT रेड के खिलाफ HC पहुंचे कमलनाथ के निजी सचिव

Updated : Apr 10, 2019 08:29
|
Editorji News Desk
मध्यप्रदेश में इनकम टैक्स छापों को चुनौती देने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के वकील ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. मामले में सुनवाई की तारीख 11 अप्रैल दी गई है. एमपी में पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों और सहयोगियों के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा जा रहा था. कमलनाथ के करीबियों के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है.
मध्यप्रदेशइनकमटैक्सरेडमध्यप्रदेशयाचिकादायरकीइंदौरहाईकोर्टइनकमटैक्स

Recommended For You