विलियम्सन और अकिला धनंजय संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन में फंसे

Updated : Aug 20, 2019 14:44
|
Editorji News Desk

ICC ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय का गेंदबाजी एक्‍शन संदिग्‍ध पाया है. विलियमसन और धनंजय को अब 14 दिन के अंदर गेंदबाजी एक्‍शन टेस्ट से गुजरना होगा. ये टेस्ट 18 अगस्त से लेकर अगले 14 दिनों के अंदर कराया जाएगा. तब तक दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी जारी रख सकते हैं.

केन विलियम्सनKANE WILLIAMSON

Recommended For You