केन विलियम्सन की नज़र में ये बल्लेबाज़ है वर्ल्ड में बेस्ट

Updated : Apr 27, 2020 14:36
|
Editorji News Desk

वैसे तो मौजूदा क्रिकेट के टॉप 4 बल्लेबाज़ों में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को भी गिना जाता है. लेकिन, अभी के दौर में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ को लेकर जब खुद विलियम्सन से पूछा गया तो उन्होंने दो बल्लेबाजों का नाम लिया. डेविड वॉर्नर के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में केन ने बताया कि चूंकि दोनों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है इसलिए विराट कोहली और एबी डीविलियर्स दोनों ही वर्ल्ड के बेस्ट बैट्समैन हैं. कीवी कप्तान ने कहा कि बेशक एबी अब सिर्फ फ्रेंचाईजी क्रिकेट खेलते हों लेकिन वो हमारे समय के स्पेशल खिलाड़ी हैं. वहीं विराट के बखान में उन्होंने कहा कि उनमें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हावी होने की भूख है. उनके खिलाफ खेलना अच्छा लगता है क्योंकि सीखने को मिलता है. उन्होंने बल्लेबाज़ी में एक पैमाना सेट किया है.

विराट कोहलीडेविड वॉर्नरएबी डीविलियर्सकेन विलियम्सनKANE WILLIAMSON

Recommended For You