कंगना रनौत ने मुंबई में अपने घर पहुंचने के बाद सबसे पहले तो अपने ऑफिस के कुछ वीडियोज साझा किए. इन वीडियोज में कंगना के ऑफिस का टूटा हुआ मलबा नजर आ रहा है. इसके साथ ही कंगना ने अपना एक वीडियो भी साझा किया. इस वीडियो में कंगना रनौत ने सीधे सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.
कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने मूवी माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा... ये वक्त का पहिया है. याद रखना वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता. इस वीडियो में कंगना अपना दर्द बयां करते हुए नजर आ रही हैं. कंगना का कहना है कि आज उन्हें समझ आ रहा है कि कश्मीरी पंड़ितों को कैसा लगा होगा. कंगना ने वीडियो में आगे कहा कि आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं बल्कि कश्मीर पर भी फिल्म बनाऊंगी.