चुनावी हार के बाद कन्हैया- चुनाव हारे हैं, जंग नहीं
Updated : May 25, 2019 08:09
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव में हार के बाद बिहार के बेगुसराय सीट से CPI उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर के कहा कि वो चुनाव हारे हैं, जंग नहीं. हारे हैं, झुके नहीं, ज़िंदगी के लिए, सबकी ख़ुशी के लिए, चलेंगे-गिरेंगे, फिर उठेंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे. आपको बता दें बेगुसराय सीट से कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी के गिरिराज सिंह चुनावी मैदान में थे और गिरिराज भारी मतों से चुनाव जीते.
Recommended For You