'अब बस बादलों पर चौकीदार लिखवाना बचा है': कन्हैया
Updated : Mar 30, 2019 19:22
|
Editorji News Desk
रेलवे कप पर चौकीदार लिखा होने के आचार संहिता के उल्लघंन के मामले पर कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार को घेरा है. कन्हैया जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व प्रेसिडेंट हैं और बिहार की बेगूसराय सीट से सीपीआई के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कन्हैया ने लिखा ... चाय के कप को भी नहीं छोड़ा. वैसे अपना प्रचार तो ये नीति आयोग से भी करा लेते हैं. प्रचार के लिए अब बस रेल की पटरियों और बादलों पर 'चौकीदार' लिखवाना बचा है. काम ज़ीरो, प्रचार का खर्चा पचहत्तर रुपैया.
Recommended For You