पटना: लेफ्ट की रैली में कन्हैया लॉंच, बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ना तय

Updated : Oct 26, 2018 12:36
|
Editorji News Desk
पटना में लेफ्ट की रैली भाजपा हराओ-देश बचाओ रैली में लेफ्ट ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को बिहार की चुनावी राजनीति में लॉंच कर दिया..अलग अलग पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच कन्हैया ने अपने भाषण से से खूब तालियां बटोरी....बिहार पर ही फोकस करते हुए कन्हैया ने नीतीश सरकार को गुंडों की सरकार करार दिया. .. सीपीआई के टिकट पर कन्हैया का बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना तय है..
कन्हैयाकुमारबिहारजवाहरलालनेहरूयूनिवर्सिटीनीतीशसरकारपटना

Recommended For You