बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं. इस बीच सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार ने कहा है कि ये युवाओं का चुनाव नहीं बल्कि बदलाव का चुनाव है. बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कन्हैया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया और कहा- सीएम नीतीश समाजवादी स्कूल से निकले हैं. पहले उनकी स्टेपनी बीजेपी थी. अब बीजेपी ने नीतीश को स्टेपनी बना लिया है. कन्हैया ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कहा कि राजनीति में नीति सबसे महत्वपूर्ण है. सवाल नेता का नहीं नीति का है. चुनाव जीतने के लिए एक समूह की जरूरत होती है. एक टीम की जरूरत होगी.