साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ भोपाल में प्रचार करेंगे कन्हैया कुमार!

Updated : Apr 28, 2019 19:17
|
Editorji News Desk
सीपीआई के बेगूसराय से उम्मीदवार कन्हैया कुमार अब भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ प्रचार करेंगे. कांग्रेस नेता दिग्विजय ने खुशी जताते हुए कहा कि कन्हैया कुमार 8 और 9 मई को भोपाल में प्रचार करेंगे. साथ ही दिग्विजय ने कहा कि वो कन्हैया के समर्थक हैं और सीपीआई एक समर्पित पार्टी है.
भोपालसमर्थककन्हैयाकुमारसीपीआईदिग्विजयसिंहसाध्वी प्रज्ञाउम्मीदवारकन्हैया कुमारबेगूसराय

Recommended For You