कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. कोशिश है कि कैसे कोरोना जैसी गंभीर बीमारी पर रोक लगे. ऐसे में प्रशासन लॉकडाउन को सफल बनाने में लगा हुआ है. लॉकडाउन के दौरान कानपुर जिला प्रशासन ने बुधवार को ड्रोन के जरिए बेकनगंज, चमनगंज, बजरिया, बाबूपुरवा, ग्वालटोली की निगरानी की. कैमरे से नजर रखकर इन इलाकों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. दरअसल देशभर से कई ऐसी तस्वीरें आईं जब लोग लॉकडाउन को बेहद हल्के में ले रहे हैं और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.