कर्नाटक: SC ने कहा, इस्तीफों पर 16 तक कोई फैसला नहीं

Updated : Jul 12, 2019 15:03
|
Editorji News Desk
कर्नाटक में सियासी नाटक फिलहाल कुछ दिन और चलने वाला है. बागी विधायकों और स्पीकर की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, मंगलवार तक यथास्थिति बरकरार रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लेने के लिए मंगलवार तक का वक्त दिया है. अब इस मामले पर मंगलवार को ही अगली सुनवाई होगी. यानि मंगलवार तक स्पीकर न तो इस्तीफा मंजूर कर सकते हैं और न ही उन विधायकों को अयोग्य ठहरा सकते हैं. इससे पहले गुरुवार को टॉप कोर्ट ने उसी दिन शाम तक इस्तीफों पर फैसला लेने को कहा था. वहीं CJI की अध्यक्षता में हुई सुनवाई के दौरान बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी ने स्पीकर पर जानबूझकर देरी का आरोप लगाया, तो स्पीकर के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उन्हें प्राप्त विशेषाधिकारों का हवाला देते हुए कहा कि इस्तीफों पर फैसले से पहले स्पीकर उसकी वजह को लेकर पहले संतुष्ट होना चाहते हैं।
कर्नाटकविधानसभासुप्रीमकोर्टस्पीकरविधानसभाचुनाव

Recommended For You