कठुआ कांड: 7 में 6 आरोपी दोषी करार, करीब 4 बजे सजा का ऐलान

Updated : Jun 10, 2019 12:43
|
Editorji News Desk
कठुआ गैंगेरप और हत्या मामले में सुनवाई करते हुए पठानकोट कोर्ट ने 7 में से 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है और एक को बरी कर दिया है. मुख्य आरोपी सांजी राम समेत हेड कॉन्स्टेबल तिलक राज और 2 स्पेशल पुलिस अधिकारियों को भी कोर्ट ने दोषी माना है. आरोपियों को उम्रकैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है...मामले में दोपहर 4 बजे तक सजा का ऐलान हो सकता है.
गैंगरेपपठानकोट कोर्टआरोपियोंसजादोषीकठुआहत्या

Recommended For You