तेलंगाना: रिकॉर्ड वोटों से जीते के. चंद्रशेखर राव

Updated : Dec 11, 2018 16:59
|
Editorji News Desk
तेलंगाना में टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने गजवल विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंदी को 50000 वोटों के अंतर से हरा दिया है। केसीआर 1985 से लगातार इस सीट से जीतते आ रहे है। सूबे में केसीआर की अगुवाई में टीआरस ने पूर्ण बहुमत के साथ जबरदस्त जीत दर्ज की है। पिछले विधानसभा चुनाव में TRS ने 90 सीटें जीती थीं।
टीआरएसतेलंगानाकेचंद्रशेखररावहैदराबादकेसीआर

Recommended For You