विदेश मंत्रालय द्वारा डेनमार्क दौरे की अनुमति ना मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वीडियो कान्फ्रेंस से सी- 40 जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. केजरीवाल सी-40 सम्मेलन में ‘ब्रीद डिपली, सिटी सॉल्यूशंस फॉर क्लीन एयर’ पर अपने विचार साझा करेंगे. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने ये कहते हुए केजरीवाल को अनुमति नहीं दी थी कि ये मेयर स्तर का कार्यक्रम है, जिसके बाद सियासी बाणो का सिलसिला देखने को मिला था.