SC के आदेश पर आज पहली बार खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट

Updated : Oct 17, 2018 08:40
|
Editorji News Desk
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को पहली बार सबरीमाला मंदिर के कपाट मासिक पूजा के लिए खोले जाएंगे.. इस बीच, कोर्ट के आदेश को लेकर विरोध तेज हो गया है.. महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोकने के खिलाफ महिलाएं ही खड़ी हो गई हैं...विरोध कर रही एक महिला ने कहा कि प्रतिबंधित आयु वर्ग की किसी भी महिला को निलाक्कल से आगे नहीं जाने दिया जाएगा...इस दौरान पुलिस का भी भारी बंदोबस्त देखने को मिला...
सुप्रीमकोर्टपुलिसविरोधप्रदर्शनसबरीमालामंदिरमहिलाओंकेप्रवेश

Recommended For You