सबरीमाला: केरल में भड़की हिंसा, विधायक के घर बम से हमला
Updated : Jan 05, 2019 12:03
|
Editorji News Desk
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद से ही लगातार हिंसक प्रदर्शन जारी हैं । शुक्रवार रात सत्तारुढ सीपीआई(एम) विधायक एएन शमसीर समेत अन्य नेताओं के घरों में अज्ञात लोगों द्वारा बम फेंके जाने की खबर है । विधायक शमसीर ने कहा कि आरएसएस राज्य में हिंसा भड़काकर यहां की शांति को भंग करना चाहती है । बता दें कि पुलिस ने अब तक 1800 से ज्यादा दंगाईयों को सूबे से गिरफ्तार किया है । राज्य के मौजूदा हालातों के मद्देनजर बीजेपी ने पीएम मोदी की केरल यात्रा को रद्द कर दिया है ।
Recommended For You