किदांबी श्रीकांत को 'खेल रत्न' की सिफारिश, एचएस प्रणय को नोटिस

Updated : Jun 20, 2020 10:41
|
Editorji News Desk

 

भारतीय बैडमिंटन संघ ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए किदांबी श्रीकांत के नाम की सिफारिश की है. वहीं अर्जुन पुरस्कार के लिए नाम भेजे जाने की तीखी आलोचना करने वाले एचएस प्रणय को कारण बताओ नोटिस थमाकर 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है. श्रीकांत और प्रणय दोनों फरवरी में मनीला में बैटमिंटन संघ की आपत्ति के बावजूद एशियाई टीम चैम्पियनशिप का सेमीफाइनल नहीं खेले थे. दोनों एक दूसरा टूर्नामेंट खेलने बार्सीलोना चले गए थे. भारत वो सेमीफाइनल हार गया था, लेकिन टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा. संघ की मनाही के बावजूद टूर्नामेंट से बीच से हटने को लेकर श्रीकांत ने माफी मांग ली, जिसके बाद उनके नाम को खेल रत्न के लिए खेल मंत्रालय को बढ़ा दिया गया. लेकिन संघ ने कहा है कि प्रणय नोटिस का जवाब नहीं देते तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

 

किदांबी श्रीकांतKHEL RATNAKidambi Srikantखेल रत्न

Recommended For You