केएल राहुल हुए बाहर... रोहित शर्मा करेंगे टेस्ट में भी ओपन

Updated : Sep 12, 2019 18:14
|
Editorji News Desk

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में केएल राहुल को जगह नहीं मिली है, तो वहीं रोहित शर्मा को मौका मिला है. टीम का ऐलान करते हुए चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने साफ किया कि रोहित को बतौर ओपनर टीम में मौका मिलेगा. रोहित शर्मा आखिरी बार दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट में नंबर-6 पर खेले थे. लेकिन तब सीरीज के अगले दो मैचों में उन्हें मौका नहीं मिला था, फिर हाल ही में खत्म हुए वेस्टइंडीज दौरे में भी वो टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं चुने गए थे. अहम ये है कि रोहित शर्मा अब पहली बार टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं. उन्होंने नंबर-3 पर चार मैच खेले हैं और 21.40 की औसत से 107 रन बनाए हैं जबकि नंबर-6 पर खेलकर ही उन्होंने अपने तीनों टेस्ट शतक जड़े हैं. 

दक्षिण अफ्रीका

Recommended For You