पुडुचेरी में CM ने की राजनिवास की 'नाकाबंदी' !
Updated : Feb 14, 2019 10:20
|
Editorji News Desk
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है । यहां के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनके मंत्री उप राज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ राजनिवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं । एक प्रकार से उन्होंने राजनिवास की नाकाबंदी कर दी है। नारायणसामी और द्रमुक नेता काले कपड़े पहन कर राजनिवास के फ्रंट गेट और दूसरे मंत्री पिछले गेट पर धरना दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नारायणसामी की मांग है कि मुफ्त चावल बांटने की योजना सहित 39 सरकारी प्रस्तावों को उपराज्यपाल मंजूरी दें.
Recommended For You