पिंक बॉल टेस्ट पर कोलकाता बोला 'दादा-दादा', सचिन ने भी की तारीफ

Updated : Nov 22, 2019 14:12
|
Editorji News Desk

कोलकाता में एतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के आयोजन को लेकर क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं. उन्होंने इसके लिए प्रिंस ऑफ कोलकाता उर्फ सौरव गांगुली उर्फ दादा का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और उनके नाम के नारे लगा रहे हैं. पिंक बॉल टेस्ट देखने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कोलकाता पहुंचे हैं. और उन्होंने भी ईडन गार्ड्न्स पर पिंक बॉल टेस्ट के आयोजन में बड़े योगदान के लिए सौरव गांगुली की तारीफ की है.
बाइट- सचिन तेंदुलकर, पूर्व क्रिकेटर, भारत

ईडन गार्ड्न्सPink Ball Testपिंक बॉल टेस्टDay night testसौरव गांगुलीसचिन तेंदुलकर

Recommended For You