मशहूर बाइक कंपनी KTM की 800 सीसी की बाइक का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था. अब ये इंतजार खत्म हो रहा है, क्योंकि कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि वो KTM 790 Duke बाइक 23 सितंबर को भारत में लॉन्च कर रही है. चुनिंदा डीलर्स पर आप 30 हजार रुपए देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. KTM 790 Duke में 799cc का ट्विन-सिलिंडर इंजन है, 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 9 हजार rpm पर 103 hp का पावर और 8000 rpm पर 87 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 राइडिंग मोड्स... स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक मिलेंगे. इसका लुक काफी शार्प और अग्रेसिव है.