शुक्रवार को एक चुनावी रैली में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि लालू जी 9 नवंबर को रिलीज हो रहे हैं और अगले ही दिन 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है.
लालू यादव को बीते दिनों चारा घोटाले के एक केस में बेल मिली थी, हालांकि एक और मामले में बेल पेंडिंग है जिसपर फैसला 9 नवंबर को होना है. आपको बता दें कि बिहार में 28 अक्टूबर से तीन चरणों में चुनाव होगा जबकि नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.