9 नवंबर को लालू जी की रिहाई, 10 नवंबर को नीतीश जी की विदाई: तेजस्वी

Updated : Oct 23, 2020 18:03
|
Editorji News Desk

शुक्रवार को एक चुनावी रैली में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि लालू जी 9 नवंबर को रिलीज हो रहे हैं और अगले ही दिन 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है. 

लालू यादव को बीते दिनों चारा घोटाले के एक केस में बेल मिली थी, हालांकि एक और मामले में बेल पेंडिंग है जिसपर फैसला 9 नवंबर को होना है. आपको बता दें कि बिहार में 28 अक्टूबर से तीन चरणों में चुनाव होगा जबकि नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. 

 

बिहारबीजेपीतेजस्वीलालू यादवकांग्रेसचुनावी रैलीआरजेडीनीतीश सरकारबिहार विधानसभा चुनावमहागठबंधन

Recommended For You