मोदी के रडार वाले बयान पर अब लालू यादव ने कसा तंज़

Updated : May 12, 2019 17:07
|
Editorji News Desk
सोशल मीडिया पर मोदी का रडार वाला बयान काफी ट्रोल हो रहा है. राजनीतिक दलों ने भी इस बयान पर मोदी को आडे़ हाथों लिया है. कांग्रेस के बाद अब आरजेडी नेता लालू यादव ने भी ट्वीट कर मोदी पर तंज कसा है. लालू ने ट्वीट किया कि 'ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है'. बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, एयर स्ट्राइक के दिन मौसम ठीक नहीं था, विशेषज्ञों का मानना था कि स्ट्राइक दूसरे दिन की जाए. लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी कि वास्तव में बादल हमारी मदद करेंगे और हमारे लड़ाकू विमान रडार की पकड़ में बादलों की वजह से नहीं आएंगे.
पीएमनरेंद्रमोदीआरजेडीट्वीटपीएम मोदीसोशल मीडियामोदीनेसोचारडारमेंनहींआएंगेलालूयादवराजनीतिमोदीसोशलमीडियाट्रोलरडारराजनीतिकपार्टीएयरस्ट्राइकलड़ाकू विमान

Recommended For You