जम्मू कश्मीर में लैंडलाइन सेवाएं बहाल, सभी स्कूल-कॉलेज खुले

Updated : Sep 11, 2019 22:03
|
Editorji News Desk

बुधवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं, इसीलिए सभी टेलीफोन एक्सचेंज शुरू करने के साथ ही सभी लैंडलाइन सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक घाटी के सभी स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं और स्कूलों में लगभग 75 फीसदी शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की गई है, हालांकि छात्रों की उपस्थिति पर कुछ साफ नहीं कहा. प्रशासन ने कहा कि घाटी के सभी जिलों को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सुविधाओं के मद्देनजर 5 टर्मिनल बनाए गए हैं. गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से ही घाटी में आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे.

जम्मूकश्मीर

Recommended For You