श्रीलंका में धमाकों की संख्या बढ़कर 8, मौत का आंकड़ा 200 के पार
Updated : Apr 21, 2019 17:40
|
Editorji News Desk
ईस्टर के मौके पर सीरियल बम धमाकों से श्रीलंका दहल उठा है. धमाकों की संख्या बढ़कर कम से कम 8 हो चुकी है. सुबह पौने नौ बजे हुए धमाकों के बाद दोपहर में भी धमाके हुए हैं. लंकाई मीडिया के मुताबिक धमाकों में मौत का आंकड़ा 160 के पार जा चुका है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं. मरने वालों में 30 से ज्यादा विदेशी भी बताए जा रहे हैं. इन धमाकों में चर्च और बड़े होटलों को निशाना बनाया गया है. संभावना जताई जा रही है कि अभी और बम धमाके हो सकते हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए पूरे देश में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. एहतियातन सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बैन भी लगा दिया गया है.
Recommended For You