श्रीलंका सरकार ने फेसबुक, Whatsapp अस्थाई रूप से किए ब्लॉक

Updated : May 13, 2019 14:17
|
Editorji News Desk
श्रीलंका सरकार ने ईस्टर बम धमाकों के मद्देनज़र फेसबुक और वॉट्सऐप समेत सोशल मीडिया नेटवर्क और मेसेजिंग ऐप्स को अस्थाई रूप से ब्लॉक कर दिया है. रविवार को श्रीलंका पुलिस ने देश के क्रिश्चियन बहुल इलाके चिलॉ में वहां हुए हमले के बाद कर्फ्यू लगा दिया. कैथलिक बहुल इस क्षेत्र में शनिवार से कैथलिक और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव में वृद्धि हुई है. स्थिति पर नियंत्रण के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
श्रीलंकावॉट्सऐपईस्टरफेसबुकधमाका

Recommended For You