श्रीलंका के धमाकों में 'मदर ऑफ साटन' का हुआ था इस्तेमाल
Updated : May 22, 2019 12:31
|
Editorji News Desk
श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार धमाकों में 'मदर ऑफ साटन' नामक विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था. धमाकों के एक महीने बाद जांच एजेंसी ने ये दावा किया है. ये विस्फोटक इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह सबसे ज्यादा प्रयोग में लेता है. इसी वजह से जांच एजेंसियों को शक है कि इन धमाकों में विदेशी आतंकी समूह का भी हाथ हो सकता है. जांचकर्ताओं के मुताबिक धमाकों में श्रीलंका में ही मौजूद आतंकियों ने विस्फोटकों का निर्माण किया लेकिन इसमें आईएस की तकनीक और मदद मिली थी.
Recommended For You