श्रीलंका में 'तख्तापलट': राष्ट्रपति ने विक्रमासिंघे को हटा राजपक्षे को बनाया PM
Updated : Oct 27, 2018 11:42
|
Editorji News Desk
श्रीलंका की राजनीति में तूफान आ गया है...पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने शुक्रवार शाम राष्ट्रपति सचिवालय में नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली....राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री बनाया है.... हालांकि रानिल विक्रमसिंघे का कहना है कि वो अब भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने हुए हैं.... श्रीलंका में हुए इस सत्तापलट पर अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जताई है... अमेरिका ने श्रीलंका को संविधान के मुताबिक काम करने की सलाह दी है....
Recommended For You