लश्कर के आतंकियों ने खोली पाक की पोल, बताया- क्या है खौफनाक प्लान?

Updated : Sep 05, 2019 12:11
|
Editorji News Desk

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार लश्कर के दोनों आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना और ISI के नापाक इरादों की पोल खोल दी. दोनों ने वीडियो में कबूल किया है कि पाकिस्तान बड़े लेवल पर आतंकियों को भारत में भेजने की फिराक में है...दोनों ने बकायदा लॉन्चिंग पैड्स की जानकारी भी दी...जिसके मुताबिक लापा लॉन्चिंग पैड पर 100 आंतकी तो काचराबन में 50 आतंकी घुसैपठ को तैयार हैं. उन दोनों के ही मुताबिक ISI ने करीब 32 लॉन्च पैड बना रखे हैं और इसमें फौज भी उनकी मदद कर रही है.बुधवार को सेना ने दोनों आतंकियों का कबूलनामा जारी किया था. 

जम्मूकश्मीरलश्कर

Recommended For You