गुरुद्वारे में ऐसे सर्व की लस्सी कि लोगों को पसंद आ गया जुगाड़

Updated : Oct 08, 2020 01:32
|
Editorji News Desk

एक चीज जो हम इंडियंस के साथ सदियों से चलती आ रही है वो है जुगाड़. आज से नहीं हम कई सालों से जुगाड़ू हैं. कोरोना वायरस के दौरान भी हमने कई जुगाड़ निकाले. इन दिनों एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गुरुद्वारे के अंदर लस्सी पिलाई जा रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि साइकिल के हैंडल और ब्रेक का इस्तेमाल कर लोगों को लस्सी की सेवा दी जा रही है.
इससे सोशल डिस्टेंस भी बना हुआ है. और किसी का हाथ भी नहीं लग रहा. हजारों लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

गुरुद्वारावायरल वीडियोलस्सी

Recommended For You