एक चीज जो हम इंडियंस के साथ सदियों से चलती आ रही है वो है जुगाड़. आज से नहीं हम कई सालों से जुगाड़ू हैं. कोरोना वायरस के दौरान भी हमने कई जुगाड़ निकाले. इन दिनों एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गुरुद्वारे के अंदर लस्सी पिलाई जा रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि साइकिल के हैंडल और ब्रेक का इस्तेमाल कर लोगों को लस्सी की सेवा दी जा रही है.
इससे सोशल डिस्टेंस भी बना हुआ है. और किसी का हाथ भी नहीं लग रहा. हजारों लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.