महबूबा के बयान पर कानून मंत्री का जवाब, बोले- अब 370 नहीं होगा बहाल

Updated : Oct 24, 2020 23:41
|
Editorji News Desk

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के तिरंगे नहीं उठाने वाले विवादित बयान पर बीजेपी भड़क गई है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान संवैधानिक तरीके से समाप्त किये गए थे और इसे बहाल नहीं किया जाएगा. कानून मंत्री ने कहा कि महबूबा मुफ्ती की यह टिप्पणी राष्ट्रीय ध्वज की शुचिता का घोर अपमान है कि जब तक कश्मीर का ध्वज बहाल नहीं हो जाता, तब तक वह तिरंगा नहीं उठाएंगी.
                 बता दें जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा था कि वो कश्मीर के अलावा कोई झंडा नहीं उठाएंगी. 

रविशंकर प्रसादमहबूबा मुफ्तीआर्टिकल 370तिरंगा

Recommended For You