जानिए ! कांग्रेस के घोषणापत्र की अहम बातें

Updated : Apr 02, 2019 16:59
|
Editorji News Desk
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. पार्टी का दावा है कि ऐसा मैनिफेस्टो कांग्रेस के इतिहास में नहीं बना. आप भी जानिए कांग्रेस घोषणापत्र के अहम ऐलान 1. गरीब तबके के 20 फीसदी लोगों के खाते में 72,000 रुपये डाले जाएंगे 2. मार्च 2020 तक 22 लाख सरकारी नौकरियों का वादा 3. 10 लाख लोगों को ग्राम पंचायतों में रोजगार देने का वादा 4. मनरेगा में काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान 5. देश भर के किसानों के लिए अलग से बजट जारी करने का ऐलान 6. किसानों का कर्ज न चुका पाना अपराध के दायरे से बाहर होगा 7. जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा
किसानोंकांग्रेसघोषणापत्रसरकारी नौकरीशिक्षालोकसभाचुनावमनरेगा योजनाकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीकांग्रेसराहुलगांधीबजटमनरेगाकर्जमाफीघोषणापत्ररोजगार2019लोकसभाचुनाव

Recommended For You