370 के मुद्दे पर JNU में झड़प, AISA और ABVP के कार्यकर्ता भिड़े

Updated : Oct 03, 2019 22:20
|
Editorji News Desk

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में गुरुवार को आर्टिकल 370 पर आयोजित सेमिनार के दौरान अखिल भारतीय छात्र संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के बीच झड़प होने की खबर है. ‘अनुच्छेद 370 निरस्त किया जाना : जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख में स्थिरता एवं विकास ’ टॉपिक पर बुलाए गए सेमिनार में केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह को बुलाया गया था. इसी दौरान 370 को हटाए जाने को लेकर ABVP और AISA के छात्र भिड़ गए. भाषण के दौरान कुछ छात्र पोस्टर लेकर नारेबाजी करने लगे और सरकार पर जम्मू-कश्मीर की सच्चाई देश के सामने ना रखने का आरोप लगाया. वहीं ABVP ने कहा है कि ये वो लोग हैं जो नहीं चाहते कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हों. 

 

 

जम्मूकश्मीरजम्मू-कश्मीरआर्टिकल 370

Recommended For You