चर्चा में नीतीश सरकार का पत्र, खुफिया विभाग से मांगा था RSS का ब्योरा

Updated : Jul 17, 2019 15:08
|
Editorji News Desk
बिहार में पुलिस की स्पेशल ब्रांच के एसपी के नाम से जारी एक पुराना पत्र सामने आया है. जिसमें खुफिया इकाई को आरएसएस नेताओं और उसके 19 हिंदू सहयोगी संगठनों की जानकारी निकालने का आदेश मिला था. यह आदेश मई में स्पेशल ब्रांच के सभी डिप्टी एसपी को जारी किया गया है, जिसमें उनसे संगठनों के पदाधिकारियों का नाम और पते की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया है. पत्र में फील्ड ड्यूटी पर लगाए वरिष्ठ अधिकारियों को इस पर तत्काल रूप से एक हफ्ते के अंदर संबंधित जानकारी देने के लिए कहा गया था. हालांकि JDU ने इसे रूटीन मामला बताया है, जो कि प्रत्येक राज्य या केंद्र सरकार की खुफिया इकाई समय-समय पर करती रहती है.
बिहारसीएमनीतीशकुमारआरएसएस

Recommended For You