आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एलजी पॉलिमर को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में स्थित एलजी पॉलिमर की इमारत को पूरी तरह से सीज करने आदेश दिया है. कोर्ट ने फैक्ट्री से कोई भी सामान दूसरी जगह शिफ्ट करने पर भी रोक लगा दी है. वहीं कंपनी के डायरेक्टर को भी बिना कोर्ट के इजाजत के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि 7 मई को एलजी पॉलिमर के विशाखाट्टनम स्थित संयंत्र से स्टिरीन गैस का रिसाव होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 500 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए थे.