UP के लिए BSP की पहली लिस्ट आई, दानिश अली को अमरोहा से टिकट

Updated : Mar 22, 2019 17:18
|
Editorji News Desk
बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक अमरोहा से कुंवर दानिश अली और बिजनौर से मलूक नागर चुनाव लड़ेंगे. वहीं गौतम बुद्ध नगर से सतबीर नागर को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह, अलीगढ से अजीत बालियान और बुलंदशहर से योगेश वर्मा चुनाव मैदान में होंगे.
बीएसपीबहुजन समाज पार्टीमायावतीफतेहपुरउम्मीदवारबिजनौरअमरोहा

Recommended For You