पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मियों के बीच बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित 40 नामों को जगह मिली है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा हाल ही में पार्टी से जुड़े बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हैं. बंगाल में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल किया गया है. वहीं सूची में जिन अन्य मंत्रियों को जगह दी गई है, उनमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, धर्मेन्द्र प्रधान, स्मृति ईरानी और बाबुल सुप्रियो शामिल हैं. वहीं कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष पर भी राज्य में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन और जीत का दारोमदार होगा. बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी और नतीजे मई को आएंगे.