लॉकडाउन की मजबूरी...घर पहुंचने के लिए बनना पड़ा 'बैल', वीडियो वायरल

Updated : May 13, 2020 23:59
|
Editorji News Desk

कोरोना महामारी के कारण मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी तस्वीर आई है जो एक मजदूर की मजबूरी को समझने के लिए काफी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो इंदौर के महू का बताया जा रहा है. वीडियो में एक बैलगाड़ी दिखाई दे रही है जिसमे एक तरफ बैल तो दूसरी तरफ एक व्यक्ति बैल की जगह जुत कर इसे खींचते हुए नजर आ रहा है. बैलगाड़ी पर परिवार के दो अन्य सदस्य सवार और ये लोग महू से पत्थर मुंडला गांव जा रहे थे.  

इंदौरलॉकडाउनकोरोना महामारीवीडियो वायरलमध्य प्रदेश

Recommended For You