लोकसभा से फिर पास हुआ तीन तलाक बिल

Updated : Jul 25, 2019 19:41
|
Editorji News Desk
लोकसभा में भारी विरोध और हंगामे के बीच एक बार फिर तीन तलाक बिल पास हो गया है. बिल के समर्थन में 303 वोट पड़े जबकि बिल के खिलाफ 82. कांग्रेस, डीएमके और एनसीपी समेत कई विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध किया ... तो वहीं सरकार की सहयोगी जेडीयू और तृणमूल कांग्रेस ने विरोध में सदन से ही वॉक आउट कर दिया. आपको बता दें कि यह बिल पिछली लोकसभा में भी हुआ था, लेकिन राज्यसभा में अटक गया था. अब 17वीं लोकसभा में कुछ बदलावों के साथ सरकार इसे फिर लेकर आई है. सरकार के पास एक बार फिर चुनौती है इसे राज्यसभा से पारित कराने की, क्योंकि वहां एनडीए के पास पूर्ण बहुमत नहीं है.
कांग्रेसएनसीपीतलाकटीएमसीट्रिपलतलाकलोकसभामुस्लिम महिलाओंजेडीयूतीनतलाकमोदीसरकार

Recommended For You