भारी हंगामे के बीच लोकसभा में तीन तलाक बिल पास

Updated : Dec 27, 2018 20:55
|
Editorji News Desk
भारी हंगामे के बीच लोकसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया। ट्रिपल तलाक बिल के पक्ष में 245 और विपक्ष में 11 वोट पड़े। इस बिल के विरोध में कांग्रेस, AIADMK और टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने सदन से वॉक आउट किया। एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुीन ओवैसी के 5 संशोधन प्रस्ताव भी सदन में नामंज़ूर हो गया। केंद्र सरकार 3 तलाक की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से ये बिल लाई है। जिसमें तलाक देने वाले मर्द को तीन साल की सज़ा का प्रावधान है।
ट्रिपलतलाकविपक्षीदलबीजेपीकांग्रेसअसदुद्दीनओवैसीतीनतलाक

Recommended For You