लंदन में गिरफ्तार हुआ भगोड़ा नीरव मोदी, बेल भी नहीं मिली
Updated : Mar 20, 2019 20:28
|
Editorji News Desk
पंजाब नैशनल बैंक से 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी नीरव मोदी मंगलवार रात लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ज़मानत याचिका भी ख़ारिज कर दी. इसके साथ ही मामले की सुनवाई भी स्थगित हो गई और अब चीफ मैजिस्ट्रेट के सामने 29 मार्च को अगली सुनवाई होगी. मतलब साफ है कि नीरव मोदी 29 मार्च तक अब पुलिस कस्टडी में ही रहेगा. भारत ने अगस्त में ब्रिटेन से नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की मांग की थी. 13,700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले को भारत का सबसे बड़ा बैंक घोटाला भी माना जाता है.
Recommended For You